अस्पताल में भर्ती मरीज को वाॅर्ड ब्वॉय ने कचरे के ढेर पर फेंका, तेजस्वी ने सरकार पर कसा तंज
पटना
बिहार के हाजीपुर जिले के सदर अस्पताल से मानवता को शर्मसार करता मामला सामने आया है जहां अस्पताल में भर्ती मरीज को वॉर्ड ब्वॉय ने कचरे के ढेर पर फेंक दिया। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर करारा तंज कसा है।
जानकारी के अनुसार, युवक को आग में झुलसने के कारण लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों को युवक ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक को अस्पताल में उचित इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था लेकिन युवक का इलाज करने के स्थान पर उसे कचरे में फेंक दिया गया।
वहीं मरीज की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद होश में आए अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज को दोबारा इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक का कहना है कि वाॅर्ड अटेंडेंट की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बिहार में कौन सा राज है? उन्होंने कहा कि इतनी भी बर्फ नहीं गिर रही कि आपकी जुबान ही जम जाए।