अलविदा 2018: इस साल दुनिया से रुखसत हो गईं दिग्गज हस्तियां
नई दिल्ली
साल 2018 में कई दिग्गज हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस साल हमने मनोरंजन जगत से लेकर साहित्य जगत तक कई शख्सियतों ने हमेशा के लिए खो दिया. इन हस्तियों ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया, जो हमेशा याद रखा जाएगा. वो भले ही आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे. आइए जानते हैं उन हस्तियों के बारे में जो दुनिया रुखसत हो गए…
1. साहित्यकार चंद्रशेखर रथ का 9 फरवरी, 2018 को 89 वर्ष की आयु में निधन हुआ.
2. महिला फिल्म निर्माता प्रबाती घोष ने 84 साल की उम्र में 11 फरवरी, 2018 को अंतिम सांस ली.
3. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में 26 फरवरी, 2018 को देहांत हुआ.
Calendar 2019: जानें- अगले साल कब-कब बंद रहेंगे स्कूल?
4. कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख श्री श्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य का 28 फरवरी, 2018 को निधन हो गया.
5 साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित केदारनाथ सिंह ने 83 साल की उम्र में 19 मार्च 2018 को अंतिम सांस ली.
6. अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 17 जुलाई को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
7. तमिलनाडु और असम के पूर्व गवर्नर भीष्म नारायण सिंह का 1 अगस्त, 2018 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
8. इंदिरा गांधी के पूर्व सचिव और नेता आर के धवन का 81 वर्ष की आयु में 06 अगस्त, 2018 को निधन हो गया.
9. डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने 94 साल की आयु में 7 अगस्त, 2018 को अंतिम सांस ली.
10. बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के निदेशक अंतत बजाज का 41 साल की आयु में 10 अगस्त 2018 को निधन हो गया.
11. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का 13 अगस्त, 2018 को निधन हो गया.
12. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 14 अगस्त, 2018 को निधन हो गया. वे 91 साल के थे.
13. भारतीय क्रिकेटर अजीत वाडेकर का 77 साल की आयु में 15 अगस्त 2018 को निधन हो गया.
14. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की आयु में 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया.
Dry Day list 2019: अगले साल कब-कब होंगे ड्राई डे, देखें लिस्ट
15. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफी अन्नान का 80 साल की आयु में 18 अगस्त, 2018 को निधन हो गया.
16. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का 82 साल की उम्र में 27 अक्टूबर, 2018 को निधन हो गया.
17. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 12 नवंबर 2018 को निधन हो गया.
18. दिग्गज नेता सीएन बालकृष्णन का 10 दिसंबर, 2018 को निधन हो गया.
19. इतिहासकार मुशीरुल हसन का 10 दिसंबर 2018 को निधन हो गया.
20. फिल्म निर्देशक तुलसी रामसे का 14 दिसंबर को निधन हो गया.