अयोध्या से लौट रहे छिन्दवाड़ा के श्रद्धालुओं की बस चौरई के पास पलटी 21 घायल
अयोध्या से लौट रहे छिन्दवाड़ा के श्रद्धालुओं की बस चौरई के पास पलटी 21 घायल
ख़बर छिन्दवाड़ा: छिंदवाड़ा के चौरई में 3 दिसंबर की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।यहां अयोध्या से छिंदवाड़ा लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल एकत्रित हो गए और यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला।इस सड़क हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, इसमें से कुछ यात्री गभीर रूप से घायल बताये जा रहे है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रक ने बस को कट मारा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई सड़क के नीचे पलट गई।
जानकारी अनुसार बस में सवार सभी यात्री छिन्दवाड़ा के बताये जा रहे है जो अयोध्या दर्शन के बाद वापस छिन्दवाड़ा लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा घटित हो गया श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में घायल श्रद्धालुओ को तुरंत उपचार के लिए सिविल और जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल पर एसपी अजय पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने जानकारी बताया कि हादसे में कुल 21 लोग घायल हुए हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस छिंदवाड़ा की राहुल बस है, जो श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन से लौट रही थी।