अयोध्या केस: 21वें दिन की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की दलीलें
नई दिल्ली
अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में 20 दिन की सुनवाई पूरी हो चुकी है। पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा था कि वह शुक्रवार को कोर्ट में दलील पेश नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार की छुट्टी होने के बाद आज शीर्ष अदालत में 21वें दिन की सुनवाई होगी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने दलीलें देते हुए कहा था कि निर्मोही अखाड़ा के पास जमीन का मालिकाना हक नहीं है, बल्कि वह हक मुस्लिम पक्ष के पास है।
20वें दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने दलील दी थी कि निर्मोही अखाड़ा जो दावा कर रहा है उस पर हमें यही कहना है कि वे बाहरी आंगन में राम चबूतरे पर 1855 से पूजा करते आ रहे थे। राम चबूतरे पर पूजा और पूजा के अधिकार को कभी मना नहीं किया गया। लेकिन वहां का मालिकाना हक कभी भी निर्मोही अखाड़ा के पास न होकर हमारे पास था।