अमन राज दूसरे दिन पांचवें स्थान पर
हुआ हिन (थाईलैंड)
अमन राज ने सात अंडर 64 का स्कोर करके एशियाई टूर क्वालीफाइंग स्कूल के आखिरी चरण के दूसरे दौर में पांचवां स्थान हासिल कर लिया । अमन अब शीर्ष पर काबिज पूम पात्तारोपोंग से दो शाट पीछे हैं । क्रिस्टोफर बोमैन, चू जे हुआंग और जाक मूरे संयुक्त दूसरे स्थान पर है । चिराग कुमार संयुक्त नौवे स्थान पर है । अमनदीप जोल, सुनित चौरसिया, अर्जुन प्रसाद, मनु गंडास, दिव्यांशु बजाज और तापी घई कट में प्रवेश नहीं कर सके ।