अभिनेत्री जडा पिंकेट ने खुलासा किया कि जब उन्हें महसूस हुआ कि…
लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री जडा पिंकेट ने खुलासा किया कि जब उन्हें महसूस हुआ कि हॉलीवुड में करियर जारी रखने का उनके पास कोई कारण नहीं हैं तो उन्होंने अभिनय छोड़ मनोविज्ञान का अध्ययन करने का इरादा कर लिया था।
स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे शुरुआती सालों में कोई संशय नहीं था। लेकिन फिर ऐसा हुआ कि मेरे पास इस उद्योग का हिस्सा बने रहने का कारण नहीं बचा और मैं वास्तव में मनोविज्ञान की पढ़ाई के बारे में सोचने लगी।’’
‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गल्र्स ट्रिप’ की स्टार ने आखिर में अभिनय से जुड़े रहने का फैसला किया क्योंकि वह पहले से काफी दूर आ चुकी थीं। उन्होंने हालांकि पूरी तरह से अभिनय में लौटने से पहले कुछ समय की छुट्टी ली थी।