अब इस पूर्व क्रिकेटर ने किया विराट का सपोर्ट, कहा- क्रिकेट में छींटाकशी नई बात नहीं
नई दिल्ली
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के व्यहार का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी नई बात नहीं है और यह इस खेल में शुरुआत से चला आ रहा है। किरमानी का यह बयान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली के आचरण की आलोचना की थी।
सैयद किरमानी ने कहा कि मैदान में कोहली का आक्रामक व्यवहा नैचुरल प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा, ''नसीरुद्दीन शाह और हर किसी का अपना मत हो सकता है। चीजों को देखने का हर किसी का अलग नजरिया होता है। मैं कोहली पर उनके बयान का विरोध नहीं कर रहा हूं। लेकिन हर किसी में कुछ चीजें नैसर्गिक होती है। इन नैसर्गिक चीजों को बदला नहीं जा सकता।''
किरमानी ने कहा, ''दूसरे टेस्ट में भी हम भारी पड़ने वाले थे तभी तीसरे अंपायर ने गलती की, लेकिन हमने 'जेन्टलमैन की भावना से क्रिकेट खेला। मुझे इस पर काफी गर्व है। हमारे समय में भी छींटाकशी होती थी। यह कभी खत्म नहीं होगा।''
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली के व्यवहार को लेकर तमाम तरह की बहस हो रही है। कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने विराट के आक्रामक रवैये की आलोचना की, तो कुछ ने इसका बचाव भी किया है।
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब ने भी इस मामले में विराट का बचाव किया है। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट में मौजूदा समय में विराट कोहली बेस्ट क्रिकेटरों में शुमार हैं। आक्रामकता इस समय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का खास हिस्सा है। जब तक ये सीमा के अंदर है, इसे लेकर किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। उनके इस व्यवहार को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।'
वहीं, शोएब अख्तर से पहले एलन बॉर्डर, डेरेन लीमन, जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी विराट कोहली का पक्ष ले चुके हैं। वहीं मिशेल जॉनसन ने विराट के व्यवहार को अपमानजनक और बेवकूफी भरा बताया था।