अपने ही बयान से मुकरे मंत्री लखमा
रायपुर
आबकारी मंत्री कवासी लखमा वायरल वीडियो के बोल से मुकर गए हैं। सफाई में उन्होने कहा कि मीडिया ने उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। वे ठेठ आदिसावी हैं और उन लोगों का नेतृत्व करते हैं इसलिए भाजपा के पेट में दर्ज हो रहा है और उन्हे बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होने बच्चों को कहा था खूब मेहनत करो,नेता बनना है तो गरीबों के लिए काम करों,उन्हे पानी उपलब्ध करो। कालर पकडऩे या गला दबाने जैसी बातें नहीं कही।