अदिति राव हैदरी के हाथ से निकल गईं कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में
ऐक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बल्कि अदिति को किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने से गुरेज नहीं है, फिर चाहे वे भारतीय फिल्में हों या फिर इंटरनैशनल। अदिति ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए ऑडिशन भी दिया, लेकिन किन्हीं वजहों से बात नहीं बन पाई। उन्हें हमेशा ही यह बोला गया कि वह 'पारंपरिक भारतीय' नहीं लगतीं।
अदिति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'मेरे हाथ से कई इंटरनैशनल फिल्में चली गईं और ज्यादातर मामलों में मेकर्स को यह लगा कि मैं पारंपरिक भारतीयों जैसी नहीं दिखती। यह वाकई अजीब है। कई ऐसे मौके भी रहे कि अच्छा ऑडिशन देने के बाद भी रोल मुझे नहीं मिला। बाद में जब मैं देखती थी कि उन्होंने किसे साइन किया है, तब मुझे पता चलता था कि मुझे क्यों रिजेक्ट किया गया। मैं उन फिल्मों का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि ऐसा करना सही नहीं होगा।'
अदिति ने आगे कहा कि उन्होंने आज तक जो भी फैसले लिए उन पर कोई पछतावा नहीं किया। उन्होंने कहा,'मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो किसी न किसी बात के लिए पछताते रहते हैं। मुझे लगता है कि आप एक खास वक्त पर कोई फैसला लेते हैं। कई बार चीजें आपके मनमुताबिक होती हैं तो कई बार ऐसा नहीं होता। लेकिन आप मजबूत बने रहते हैं और जो भी आपके पास होता है उसी में कुछ और अधिक अच्छा करने की कोशिश करते हैं। मैं नेगेटिव के बजाय पॉजिटिव पर फोकस करने में विश्वास रखती हूं। मैं उस काम में ध्यान लगाती हूं जो फिलहाल मेरे पास है।'
बकौल अदिति, 'पिछले साल (2018) 'पद्मावत' के बाद मैं और हिंदी फिल्में इसलिए नहीं साइन कर पाई थी क्योंकि मेरे पास साउथ के कुछ प्रॉजेक्ट्स थे, जिनमें मैं बिजी थी। इनमें से एक या दो तो इतने अच्छे ऑफर थे कि मैं मना ही नहीं कर सकती थी। मैं ऐसी हूं कि हर चीज के लिए वक्त निकाल लेती हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। शुरुआत में थोड़ा बुरा लगता है लेकिन बाद में शांत हो जाती हूं। और अब मुझे लगता है कि वक्त आ गया है जब मैं अपनी बैलेंसिंग स्किल्स पर काम करूं।'