अगुस्टा वेस्टलैंड: ED का दावा-मिशेल ने लिया सोनिया का नाम
नई दिल्ली
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे मामले में गिरफ्तार किए गए क्रिश्चियन मिशेल ने बड़ा खुलासा किया है. मिशेल ने कहा है कि वह श्रीमती गांधी के संपर्क में था. यह दावा प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने किया है.
ईडी ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान, क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी का नाम लिया है. हालांकि ईडी ने ये साफ नहीं किया कि मिशेल ने किस संदर्भ में लिया मिसेज गांधी का नाम लिया.
वहीं क्रिश्चियन मिशेल की हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. आज पटियाला हाउस कोर्ट में हुई क्रिश्चेन मिशेल की पेशी हुई. दुबई से प्रत्यर्पण के जरिए लाने के बाद मिशेल को अब तक जमानत नहीं मिली है. बता दें इससे पहले क्रिश्चियन मिशेल की एक चिट्ठी सामने आई थी जो फिनमेकैनिका कंपनी के CEO जुगेपी ओरसी को लिखी गई थी.
उसमें कहा गया कि उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव बनवाया था. इसमें ये भी खुलासा हुआ है कि इस डील से जुड़ी सभी जानकारी मिशेल को संबंधित मंत्रालयों से मिल रही थी.