अगस्ता वेस्टलैंड मामला: कांग्रेस के मोदी सरकार से 6 सवाल, कहा-चौकीदार निकला दागदार

 
नई दिल्ली

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के नए दावे को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुद्दा बनाने के लिए मिशेल पर दबाव बनाया जा रहा है।  कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल के बाद अब अगस्ता मामले में भी चौकीदार दागदार निकला। सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए सरकार ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया था जबकि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया का हिस्सेदार बना डाला।

 इतना ही नहीं मोदी सरकार ने नौसेना के लिए 100 हेलीकॉप्टर खरीदने की भी इजाजत दे डाली। कांग्रेस ने ने मोदी सरकार के साथ प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह केंद्र सरकार का  असली साथी बन गया है। सुरजेवाला के मुताबिक साल 2010 में 12 हेलीकॉप्टर खरीदने का ठेका अगस्ता वेस्टलैंड को 3546 करोड़ रुपए में दिया गया था जिसको 1 जनवरी 2014  में यूपीए सरकार ने रद्द कर दिया। इतना ही नहीं यूपीए सरकार ने 23 मई को 2014 अगस्ता वेस्टलैंड की संपत्ति को जब्त कर लिया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैक लिस्टिंग से बाहर कर दिया, इतना ही नहीं 8 अक्तूबर, 2015 को मोदी सरकार ने कंपनी को AW 119 helicopter बनाने की भी इजाजत दे दी।

 कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 6 सवाल

 अगस्ता वेस्टलैंड पर ब्लैक लिस्टिंग क्यों हटाई
अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया में हिस्सेदार क्यों बनाया
एफआईपीबी ने कंपनी को 119 हेलीकॉप्टर बनाने की इजाजत क्यों दी
 2017 में नौसेना के लिए 100 हेलीकाप्टर निविदाओं में आवेदन करने की इजाजत क्यों दी गई
सरकार इंटरनेशनल कोर्ट में केस क्यों हार गई और हारने के बाद ऊपरी अदालत में अपील क्यों नहीं की गई
खुद का झूठ छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल क्यों
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *