अगले महीने से बंद होने जा रहा है Naagin 3?
नई दिल्ली
ऐसा लगता है कि अब टीवी के सबसे पॉप्युलर सीरियल में से एक Naagin 3 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti), पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri), अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) और रजत टोकस (Rajat Tokas) की मुख्य भूमिकाओं वाला एकता कपूर का नागिन 3 एक महीने के अंदर ऑफ एयर होने जा रहा है। वेबसाइट Spotboye रिपोर्ट में तो ऐसा ही कहा गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि एकता कपूर अपने एक अन्य पॉप्युलर शो Kavach का सेकंड सीजन नागिन 3 की जगह पर लॉन्च करना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि कवच 2 के लिए पहले ही ऑडिशंस शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
बता दें कि इस हफ्ते भी टीआरपी में नागिन 3 चौथे नंबर पर बना हुआ है जिससे इसकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अगर एकता कपूर ने नागिन 3 को ऑफ एयर करने का फैसला ले भी लिया है तो निश्चित तौर पर वह 1 या 2 साल में इसके चौथे सीजन के साथ जरूर आएंगी।