Valentine’s Day पर इन टिप्स से पाएं सेक्सी लुक

वैलंटाइंन वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है यानि वैलंटाइंस डे आने में केवल 7 दिन बचे हुए हैं। अगर आप भी इस वैलंटाइंस डे पर सबसे खास और डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ट्राई करके बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और एलिगेंट दिख सकती हैं। आइए इन ब्यूटी टिप्स पर डालते हैं एक नजर:

सॉफ्ट और फ्लर्टी लुक
इस वैलंटाइंस डे पर अपने लुक को सॉफ्ट रखें। आप अपने फ्रेश टोन्स के आईशैडो, ब्लश और लिप कलर्स यूज कर सकती हैं। ये टोन्स आपके फीचर्स को उभारकर आपको फ्रेश लुक देता है। आप शैंपेन गोल्ड या ब्रॉन्ज आईशैडो से शुरुआत कर सकती हैं। आंखों को ब्राइटर लुक देने के लिए वनीला टोन्स के आईशैडो यूज करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप पेंसिल ब्रश से आंखों को स्मोकी लुक दे सकती हैं। आपकी ऐसी एक्सप्रेसिव आंखे लोगों को आपका दीवाना बना देगी। अगर आप दिन के लिए मेकअप कर रही हैं तो लाइट पिंक कलर के ब्लश का इस्तेमाल करें ये आपको काफी लाइट लुक देगा। अगर आप इवनिंग डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं तो शिमर यूज कर सकती हैं। अपने आउटफिट के हिसाब से लिप कलर को चुनें। इसके अलावा पिंक, पीच कलर इस समय काफी ट्रेंड में हैं आप इन्हें भी यूज कर सकती हैं। होंठों को ग्लॉसी लुक देने के लिए लिप ग्लॉस लगाना न भूलें।

इवनिंग डेट के लिए रोमांटिक लुक
अगर आप अपने इवनिंग डेट के लिए तैयार हो रही हैं तो स्पेशल दिखना तो बनता है। इसके लिए न्यूट्रल स्किन टोन के आईशैडो का इस्तेमाल करें। अपने आईब्रोज को हाईलाइट करने के लिए ब्रोबोन के ठीक नीचे हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। आंखों को खूबसूरत और बड़ा दिखान के लिए लिक्विड या जेल आई लाईनर यूज करें। लिफ्ट क्रिएट करने के लिए आप आईलाईनर से विंग ड्रॉ कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से मसकारा भी यूज कर सकती हैं। इवनिंग डेट के लिए बॉल्ड लिपस्टिक बेस्ट है। अगर आप ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो डार्क रेड कलर की लिपस्टिक परफेक्ट रहेगी। क्योंकि वैलंटाइंस डे पर रेड कलर ज्यादा अच्छा लगता है। अगर आपको कलर्ड आउटफिट पसंद हैं तो आप हॉट पिंक, यलो या रेड कलर की ऑउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं।

स्किन को रखें लाइट
-डे टाइम डेट्स के लिए लाइट लिक्विड फाउंडेशन या लाइट बीबी क्रीम यूज करें। बेस को सेटल करने के लिए हल्का पाउडर यूज करें।
– सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकले क्योंकि धूप से आपकी स्किन डल दिख सकती है। सनस्क्रीन न केवल सूरज की किरणों से आपको बचाएगी बल्कि साथ ही साथ आपके बेस को लॉन्ग लास्टिंग भी रखेगी।
-आप अपनी आउटफिट से मैच होने वाली अक्सेसरीज भी पहन सकती हैं। आप हेड बैंड लगाकर बालों को कर्ल करके खुला रख सकती है। छोटे क्यूट ड्रेसेस या स्कर्ट के साथ बोहो बैंड आपको काफी क्यूट लुक दे सकता है।
– स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें। क्योंकि इस समय त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। रात में सोने से पहले त्वचा को हाईड्रेट करना न भूलें। इससे आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी।

हेयरस्टाइल
– डे टाइम लुक के लिए आप बालों को कर्ल करके खोल सकती हैं बालों को स्ट्रेट स्मूद भी रख सकती हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो कर्ल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा क्लीन पॉनी टेल भी आपको आकर्षक लुक दे सकता है। अगर आपने कोई ग्लैमरस ड्रेस पहनी है तो लो मेसी बन आपको एलिगेंट लुक दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *