Thackeray Day 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल, इतनी है दूसरे दिन की कमाई

नई दिल्ली
रिपब्लिक डे फिल्म 'ठाकरे' के लिए बहुत फायदेमंद रहा. फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई हैं. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी है. मूवी में ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाया है.

अभिजीत पानसे ने फिल्म का निर्देशन किया है. साथ ही शिवसेना एमपी संजय राउत ने इसे प्रोड्यूस किया है. अमृता राव ने फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का रोल निभाया है. फिल्म को भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का बजट 20 करोड़ का बताया जा रहा है.

बता दें कि ठाकरे का फर्स्ट शो काफी ग्रैंड रहा. पहला शो मुबंई स्थित आईमैक्स वडाला में सुबह 4.15 बजे हुआ था. फैंस ने सुबह जबरदस्त सेलिब्रेशन किया था. ढोल-ताशे बजाए गए. सभी ने जमकर डांस किया. फूलों से थियेटर को सजाया गया. शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद दिखे.

फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पानसे स्पेशल स्क्रीनिंग देखे बिना ही चले गए थे. दरअसल, फिल्म रिलीज से एक दिन पहले संजय राउत ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. ये उद्धव ठाकरे और करीबी लोगों के लिए थी. डायरेक्टर को भी बुलाया गया था. ऐसी खबरें थी वो स्क्रीनिंग में थोड़ा लेट पहुंचे. और उनका इंतजार किए बिना ही फिल्म को शुरू कर दिया गया, जिसके वजह से वो नाराज हो गए और बिना फिल्म देखे ही चले गए. वहीं एक मराठी चैनल ने संजय राउत से जब इस घटना के बारे में पूछा भी तो उन्होंने बताया, ''अभिजीत को कुछ काम था, जिसके कारण वो चले गए.'' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *