SMS के जरिए डेटा सर्विस देगा बीएसएनएल, फ्रेंच फर्म से मिलाया हाथ

 
नई दिल्ली 

स्टेट रन टेलिकॉम फर्म बीएसएनएल ने हाल ही में एक फ्रेंच कंपनी Be-Bound के साथ पार्टनरशिप की है। अब बीएसएनएल कमजोर सिग्नल वाले और नो इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में एसएमएस के जरिए डेटा सर्विस पहुंचाएगा। दोनों कंपनियों ने बीते दिनों भारत में जॉइंटली सर्विस देने से जुड़े बिजनस पार्टनरशिप अग्रीमेंट पर साइन किए।  

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, 'हम एसएमएस बेस्ड डेटा कनेक्टिविटी डिवेलप करने की कोशिश कर रहे थे, तभी हमें पता चला कि Be-Bound पहले ही ऐसी तकनीक विकसित कर चुका है और उसके पास इसका पेटेंट है।' उन्होंने कहा कि यह तकनीक उन क्षेत्रों में बहुत कारगर है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑप्शंस नहीं मिल पाते हैं। 

यह टेक्नॉलजी मोबाइल ऐप्स में एम्बेड की जाएगी। एसएमएस बेस्ड डेटा कनेक्टिविटी न मिल पाने की स्थिति में ऐप Be-Bound सर्वर को कमांड भी भेजेगी। Be-Bound के कंट्री मैनेजर हरकरन सिंह सचदेव ने कहा, 'ऐप से कमांड मिलने के बाद Be-Bound सर्वर डिवाइस को एसएमएस कनेक्टिविटी देगा। इस कनेक्टिविटी के लिए ऐप भी यूजर के अकाउंट से मेसेजेस भेजेगी। कनेक्टिविटी के लिए मेसेजेस भेजना और रिसीव करना इसमें शामिल होगा।' 

हरकरन सिंह ने कहा है कि हमें पता है यूजर के पास 100 मेसेजेस प्रतिदिन की लिमिट होती है और इतने मेसेजेस काफी होंगे। कंपनी ने पहले ही अपनी एसएमएस बेस्ड इंटरनेट सर्विस फ्रांस में लॉन्च कर दी है और अफ्रीका के कुछ देशों में भी इसे टेस्ट किया जा रहा है। सचदेव ने कहा कि हम इसके सकारात्मक पक्ष की ओर देखते हुए लगातार इस सेवा को बेहतर बना रहे हैं। 
 
कैसे काम करेगी यह टेक्नॉलजी? 
इंटरनेट चलाने के लिए हमें डेटा पैच (डेटा के हिस्से) सेंड और रिसीव करने होते हैं, जो मोबाइल डेटा ऑन करते ही अप और डाउन स्पीड के रूप में दिखते हैं। सामान्य इंटरनेट सेवा न होने की स्थिति में एसएमएस की मदद से ये डेटा पैच सेंड और रिसीव किए जाएंगे। ऐसे में आपको कई मेसेजेस सेंड भी करने होंगे और रिसीव भी। 

सभी बेसिक ऐप्स जैसे मैप्स, न्यूज, स्टॉक्स, ट्विटर और विकीपीडिया वगैरह का डेटा एसएमएस के जरिए ट्रांसमिट किया जाएगा, इसलिए अलग इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी। हालांकि सभी हैवी वेबसाइट्स का डेटा एसएमएस से नहीं भेजा जा सकता, इसलिए उनका बेसिक या लाइट वर्जन ही दिखेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *