RLSP के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाए गए नागमणि, कारण बताओ नोटिस जारी

पटना 
बिहार में महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को उनके पद से हटाने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी आलाकमान उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि को 3 दिन का समय दिया है और उसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है.

आरएलएसपी के प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मलिक ने बताया कि नागमणि को उनके दल विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए उनसे तीन दिनों के भीतर जबाब मांगा गया है कि क्यों न उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी जाए?

बताया जाता है कि शुक्रवार को नागमणि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी.

वहीं, पार्टी के एक्शन को लेकर नागमणि ने कहा, 'मुझे अभी तक नोटिस नहीं मिला है. अगर नोटिस मिला तो पार्टी में नही रहूंगा. मेरे बगैर पार्टी का कोई वजूद नहीं. मैंने कभी पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया.

उपेंद्र कुशवाहा को आईना दिखाते हुए नागमणि ने कहा कि पहले कुशवाहा को चार लोग रिसीव करते थे. मेरे कारण कुशवाहा के पास सैकड़ों लोग आज पहुंचते हैं. मेरे खिलाफ कुछ लोगों द्वारा साजिश रची गई. आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव आनंद माधव पर साजिश का आरोप लगाते हुए नागमणि ने कहा कि वह पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं.

आगे के राजनीतिक भविष्य के सवाल पर नागमणि ने कहा कि आने वाले दिनों में अपने कार्यकर्ताओं से बात कर निर्णय लूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *