RJD नेता ने CM योगी को बताया दागी, कहा- अपने पद का कर रहे गलत इस्तेमाल

 
पटना

लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दागी कहा। राजद नेता के इस बयान पर जदयू और भाजपा ने करारा पलटवार किया है।

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद अपने विरुद्ध दर्ज किए गए सारे आपराधिक मुकदमों को खत्म करवा रहे हैं। शिवानंद तिवारी के इस बयान पर भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने उनको अपना चेहरा देखने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के सबसे बड़े नेता बिहार के सबसे बड़े नरसंहार के दोषी हैं।

जदयू भी मुख्यमंत्री योगी के बचाव में उतरी है। पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता लालू-राबड़ी के शासनकाल को नहीं भूली है। लालू यादव का एक ही एजेंडा था- दंगा कराओ और राज करो। उन्होंने तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने ही एक बार लालू यादव को नटवर लाल की संज्ञा दी थी और अब उनके ही गुण गा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *