RJD के लोग नहीं पढ़ते हैं संविधान: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

पटना 
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग संविधान नहीं पढ़ते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरसिंह राव की सरकार ने ऊंची जाति के लोगों को लुभाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन संविधान में इसके लिए कोई धारा नहीं होने की वजह से इसे सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया. अब संविधान में संशोधन कर नई धारा जोड़ दी गई तो आर्थिक आधार पर सामान्य जाति के गरीबों के लिए आरक्षण असंवैधानिक कैसे रहा?

एलजेपी नेता ने कहा कि मंडल कमीशन लागू करते वक्त हम चाहते थे कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए. तब साॅलिसीटर जनरल ने बताया था कि इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है. वीपी सिंह की सरकार के पास बहुमत नहीं था कि संविधान में संशोधन के लिए रुकते. पिछड़ों को आरक्षण दिलाने में मेरा घर जला दिया गया, लेकिन हमने मंडल कमीशन को लागू कराया.

पासवान ने कहा कि बैकवर्ड-फारवर्ड की राजनीति बहुत हो गई. अब हम हर जाति के गरीब को एक मंच पर लाना चाहते हैं. आरजेडी के सांसद आरक्षण का विरोध कर रहे हैं और रघुवंश प्रसाद सिंह इसे समर्थन कर रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *