PM मोदी ने कुंभ में लगाई डुबकी, सफाई कर्मचारियों के पैर धोए

प्रयागराज            
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. यहां चल रहे कुंभ मेले के दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने त्रिवेणी संगम में दुग्धाभिषेक किया.

इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर भी धोए. बता दें कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने कुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह प्रयागराज दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही यहां डुबकी लगा चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने तो कैबिनेट की मीटिंग भी प्रयागराज में की थी, और उनके कई मंत्रियों ने एक साथ यहां स्नान किया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च की और किसानों के खाते में 2000 रुपए की पहली किश्त भी जारी की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से मोदी ने विपक्ष पर किसान विरोधी होने के तगड़े आरोप भी जड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि ऋण में छूट की सीमा एक वर्ष से बढ़ाकर 3 से 5 वर्ष कर दी गई है. अगर किसान कर्ज का भुगदान समय पर करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में तीन प्रतिशत का अतिरिक्त छूट मिलेगा. अब किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *