PM मोदी ने अपने निजी बचत से कुंभ के सफाईकर्मियों को दान किए 21 लाख रुपये

 
प्रयागराज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये कुंभ मेले से जुड़े सफाईकर्मियों के कल्याण संबंधी कोष में बुधवार को दान दिए।  पीएम कार्यालय के ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अपने निजी बचत से 21 लाख रुपये की राशि कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के कल्याण कोष में दान में दी है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाए जाने वाले ऐसे कदमों की श्रृंखला में ताजा कदम है। एक अन्य ट्वीट में कहा कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति सम्मान प्राप्त करने के तत्काल बाद उन्होंने इसमें मिली 1.3 करोड़ रुपये की राशि 'नमामि गंगे' में देने की घोषणा की थी। हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों की नीलामी से एकत्र 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे योजना के लिए दान कर दिए।
 इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 तक उन्हें मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त 8.33 करोड़ रुपये भी 'नमामि गंगे मिशन' को दान में दिए थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने के बाद मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों के लिए दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *