PM बनने के बाद पहली बार यहां आएंगे मोदी, 15 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

 
झांसी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को प्रस्तावित जनसभा के दौरान लोगों से सीधा संवाद तो करेंगे ही साथ ही बुंदेलखंड में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे, जिसमें से 15 हजार 339 करोड़ रुपए की 8 परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के रूप में प्रशासन द्वारा भोजला मंडी क्षेत्र को चुना गया है और जनसभा को सफल बनाने और पूरी व्यवस्था बनाने में पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से लगा है।
 प्रधानमंत्री द्वारा आज जिन 8 परियोजाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा उसमें सबसे महत्वपूर्ण इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी के निदान से जुड़ी है। बुंदेलखंड को पानी उपलब्ध कराने के लिए 9 हजार करोड की पाईप पेयजल योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री इस क्षेत्र के विकास से जुडी 328 करोड की डिफेंस कॉरिडोर परियोजना, 454. 89 करोड की लागत वाली रेल सवारी डिब्बा कार्यशाला, 432.9 53 करोड की झांसी- खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन कॉर्ड लाइन के दोहरीकरण और झांसी महानगर के लिए 600.43 करोड की लागत वाली अमृत योजना की आधारशिला रखेंगे साथ ही रानी लक्ष्मीबाई विश्वविद्यालय में 122. 88 करोड और 40. 51 करोड़ की लागत से बने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन को लोकार्पण करेंगे।
 सत्ता संभालने के बाद पहली बार झांसी आ रहे प्रधानमंत्री इस बार बुंदेलखंड को इन नई योजनाओं की बड़ी सौगात देकर जाएंगे। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावनाओं के बीच प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। नगर निगम के पूरा अमला लगातार आयोजन स्थल पर मौजूद है और जनसभा स्थल के समतलीकरण के साथ साथ प्रधानमंत्री के साथ साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों के उतरने के लिए 5 हेलीपेड भी तैयार किए गए हैं।
 प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभा स्थल को सजाने और संवारने का काम हालांकि प्रशासन कर रहा है लेकिन एसपीजी ने पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है और पूरी तैयारियों का वह ना केवल जायजा ले रहा है बल्कि एसपीसी के निर्देशन में सभा स्थल में जरूरी बदलाव भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड को डिफेंस कॉरिडोर और रेल कोच फैक्ट्री की जो दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं ,उसके बारे में रैली में पुहंचने वाले सभी लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए एक प्रर्दशनी का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रर्दशनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *