OnePlus 7 को लेकर बढ़ रही है यूजर्स की उत्सुकता, पॉप-अप कैमरा और 5G के साथ हो सकता है लॉन्च

OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि वनप्लस अपने इस नए फ्लैगशिप फोन में कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर देने वाली है। कुछ दिन पहले इस फोन को एक अमेरिकी ई-कॉमर्स साइट पर भी स्पॉट किया गया था। पिछले साल OnePlus 6T के लॉन्च होने के बाद से ही वनप्लस के अगले फोन के बारे में बातें की जा रही है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

वनप्लस पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह अपने इस फ्लैगशिप फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर नहीं देगी। कंपनी का कहना है कि वनप्लस फोन में जो वायर्ड चार्जिंग फीचर मौजूद है वह परफॉर्मेंस के मामले में काफी अडवांस है। वनप्लस 7 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही और भी कई हेतरीन फीचर दिए जाने की उम्मीद है। फिलहाल अब तक आई लीक्स के आधार पर आइए जानते हैं कि वनप्लस 7 में क्या कुछ खास हो सकता है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
वनप्लस हमेशा से अपने नए डिवाइसेज को लेटेस्ट चिपसेट के साथ लॉ़न्च करती है। इसी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी का यह नया फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही यह 5G X50 मॉडेम सपॉर्ट के साथ भी आएगा।

5G नेटवर्क सपॉर्ट
हाल ही में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वनप्लस ने 5G गेमिंग को शोकेस किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 5G नेटवर्क सपॉर्ट फीचर के साथ पेश कर सकती है। जानकारों का मानना है कि वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप फोन का एक 5G वेरियंट जरूर लॉन्च करेगी। अगर ऐसा होता है तो यह कहा जा सकता है कि वनप्लस 7 का 5G वेरियंट नॉर्मल वेरियंट की तुलना में महंगा रहने वाला है।

ट्रिपल रियर कैमरा
वनप्लस 7 की लीक्ड इमेज को देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अफवाह है कि कंपनी इसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देगी जो Sony IMX586 सेंसर से लैस होगा। रियर में मौजूद दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 3डी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर वाला होगा।

पॉप-अप सेल्फी कैमरा
ऑनलीक्स की एक लीक की अगर मानें तो वनप्लस 7 नॉचलेस डिजाइन वाला हैंडसेट होगा। फोन Vivo Nex की डिजाइन से काफी मिलता-जुलता रहने वाला है। फोन के फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह पॉप-सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है।

वार्प चार्जिंग
वनप्लस ने अपने वार्प चार्ज 30 टेक्नॉलजी को OnePlus 6T McLaren Edition के साथ शोकेस किया था। वार्प चार्जिंग टेक्नॉलजी को डैश चार्जिंग से काफी ज्यादा पावरफुल माना जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस 7 में यह स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *