NDA की रैली के तहत बढ़ाई गई गांधी मैदान की सुरक्षा, एक मंच पर PM मोदी के साथ बैठेंगे 40 नेता

 
पटना

आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली एनडीए की रैली को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। चार हजार जवान पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।
 जानकारी के अनुसार, दो मार्च की रात 9 बजे से तीन मार्च की दोपहर 2 बजे तक गांधी सेतु, जेपी व कोइलवर पुल वनवे रहेगा। इस दौरान पटना की ओर आने वाले वाहनों को ही आने दिया जाएगा। गायघाट पीपापुल से छोटे वाहनों के जाने-आने की अनुमति रहेगी। रैली को लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। रैली के दिन गांधी मैदान में टिफिन, बोतल, बैग, चाकू, तंबाकू सहित फेंकने योग्य अन्य वस्तुओं को ले जाने पर रोक रहेगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
 भाजपा के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। रैली को लेकर गांधी मैदान में दो मंच बनाए जा रहे हैं। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ एनडीए के 40 वरीय नेता बैठेंगे। अन्य नेताओं के लिए दूसरा मंच बनाया जाएगा।
 नौ साल के लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी रैली में मंच सांझा करने जा रहे हैं। इससे पहले 2010 में पंजाब के लुधियाना में आयोजित राजग की चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मंच साझा किया था। एनडीए की यह रैली कई मायनों से अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *