MPPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, मंडला के हर्षल चौधरी ने किया टॉप

भोपाल
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 298 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. अंक सूची के आधार पर टॉप पर मंडला के हर्षल चौधरी रहे है. 1023 अंकों के साथ वह सूची में टॉप पर हैं. इस बार टॉप टेन में 10 में 6 महिलाओं ने जगह बनाई है.

एमपीपीएससी का फाइनल रिजल्ट में भोपाल की रचना शर्मा 976 अंक और राजनंदिनी शर्मा 975 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं. जानकारी के मुताबितक आयोग आरक्षण और दूसरी गणना के आधार पर चयन और मेरिट सूची एक-दो दिन में जारी करेगा.

बता दें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 298 पदों के लिए 31 दिसंबर से 23 जनवरी तक इंटरव्यू आयोजित किया गया था. इसमें कुल 895 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

एमपी पीएससी रिजल्ट टॉप-10 सूची

हर्षल चौधरी – 1023 अंक

रचना शर्मा – 976 अंक

राजनंदिनी शर्मा – 975 अकं

मयंक तिवारी – 974 अंक

रवींद्र परमार – 967 अंक

किरण अंजाना – 963 अंक

शिवाली सिंह – 956 अंक

भाग्या त्रिपाठी – 954 अंक

कृतिका भीमावद – 954 अंक

लक्ष्मीनारायण गर्ग – 952 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *