MP: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन, मतगणना ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की भी मौत

रायसेन
मध्यप्रदेश में सुबह आठ बजे से 29  सीटों पर काउंटिंग जारी है। जिसमें शुरूआती रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच सीहोर से कांग्रेस नेता और रायसेन से मतगणना में ड्यूटी में तैनात अधिकारी की हार्ट अटैक के बाद मौत की खबरे सामने आई है। बताया जा रहा है कि अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकी कांग्रेस नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक,  विदिशा लोकसभा की मतगणना में ड्यूटी में तैनात कृषि उपसंचालक हरपाल सिंह ठाकुर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि सिंह मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पर रात से ड्यूटी पर थे। सुबह से ही वे वोटों की गिनती में लगे हुए थे और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है है कि  वे शुगर के मरीज थे। रायसेन में कृषि विभाग अधिकारी उपसंचालक की पोस्ट पर थे।

सीहोर जिले मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को मतगणना स्थल पर हार्ट अटैक आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए  जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *