Motorola ला रहा 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, 20000 रुपये से कम होगी कीमत!

Xiaomi, Huawei, Oppo और Vivo के बाद अब एक और कंपनी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हम बात कर रहे हैं लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी मोटोरोला की, जो जल्द ही अपना 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

कंपनी के नए फोन Motorola One Vision के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब इस फोन की नई तस्वीर सामने आई है जिससे इसकी खूबियों और डिजाइन के बारे में पता चलता है।

इस तस्वीर में फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले नजर आ रहा है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो इस पर वर्टिकली ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। कैमरे के साइड में पिक्सल की जानकारी दी गई है, जिससे साफ है कि इन दोनों में से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा।

ग्लॉसी फिनिश के साथ आने वाले इस फोन में मोटोरोला के लोगो के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन के नीचे ऐंड्रॉयड वन की ब्रैंडिंग नजर आ रही है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 18W सपॉर्ट करेगी।

लीक हुई तस्वीर में कोई हेडफोन जैक तो नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन इतना साफ है कि यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के लेफ्ट साइड में सिम कार्ड स्लॉट और राइट साइड में वॉल्यूम के साथ पावर बटन दिया गया है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *