Jet Airways के कर्मचारियों को कंपनी से मिला झटका, विस्‍तारा ने दी मामूली राहत

 
नई दिल्‍ली

जेट एयरवेज के कर्मचारियों को कंपनी की ओर से एक और निराशा मिली है. दरअसल, जेट एयरवेज ने कहा है कि उसके पास कर्मचारियों की सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का नया प्रीमियम जमा कराने के लिए भी पैसा नहीं है. इस पॉलिसी के प्रीमियम की मियाद मंगलवार को पूरी हो रही है. इस बीच, एक अन्‍य एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने अपने सबसे बड़े नियुक्ति अभियान के तहत 100 पायलटों और 400 चालक दल सदस्यों की भर्ती करने का ऐलान किया है. विस्‍तारा के इस फैसले से जेट कर्मचारियों को मामूली राहत मिल सकती है.

स्वास्थ्य बीमा योजना पर हाथ खड़े किए

जेट एयरवेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल तनेजा ने कर्मचारियों को सूचित किया है कि कंपनी को बैंकों या अन्य स्रोतों से निकट भविष्य में कोई कर्ज या संसाधन मिलता नजर नहीं आ रहा है, इस कारण वह कर्मचारियों की समूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में अब 1 मई यानी आज से जेट एयरवेज के कर्मचारियों को समूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना का संरक्षण नहीं रह गया है. तनेजा ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे नई स्थिति में अपनी पसंद की कोई और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले सकते हैं.

विस्‍तारा देगी कर्मचारियों को मौका

इस बीच विस्‍तार की ओर से जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को मौका देने की बात कही गई है.  इससे पहले बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि वह जेट से 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनमें 100 पायलट हैं.  बता दें कि जेट एयरलाइन 25 साल से भी ज्यादा पुरानी विमानन कंपनी है.  कंपनी कुछ समय से वित्तीय संकट में फंसी है.  जेट एयरवेज के पास वेतन, विमानों का किराया तथा तेल कंपनियों, हवाई अड्डों का किराया तक भुगतान करने को पैसा नहीं था.  कंपनी ने 17 अप्रैल को अपनी सेवाएं निलंबित कर दी थीं. जेट एयरवेज के इस फैसले के बाद एयरलाइन के 22,000 कर्मचारी ‘सड़क’ पर आ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *