JDU के MLC ऋषि मिश्रा ने थामा कांग्रेस का हाथ, BJP पर लगाया बांटने की राजनीति करने का आरोप

पटना
जदयू के एमएलसी ऋषि मिश्रा ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के साथ काम नहीं कर सकते, वह केवल बांटने की राजनीति करना जानती है।

बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ऋषि मिश्रा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान ऋषि मिश्रा ने कहा कि वह अब सारी उम्र कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों से मेरा जदयू में दम घुट रहा था और अब खुले आसमान में सांस ले रहा हूं।

जदयू के विधानपार्षद ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमने भाजपा के खिलाफ राजनीति शुरू की थी। पिछले चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन फिर उसी पार्टी से गठबंधन भी कर लिया। ऋषि मिश्रा ने कहा कि मैंने बिना किसी शर्त के कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *