JDU का वार- तेजस्वी को बिहार की जमीनी हकीकत का नहीं है कोई ज्ञान, RJD ने किया पलटवार

 
पटना

बिहार में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। जदयू ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है वहीं विपक्ष ने भी इस वार पर करारा पलटवार किया है।

जदयू ने तेजस्वी को प्रवासी पक्षी बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार की जमीनी हकीकत का कोई ज्ञान नहीं है और केवल ट्वीट करना ही जानते हैं। जेडीयू नेता उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि वह अपनी यात्राओं के चलते अकसर बिहार से बाहर रहते हैं। केवल ट्विटर के जरिए ही तेजस्वी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। इस पर भाजपा ने भी जदयू का समर्थन किया है। मंत्री विनोद नारायण झा का कहना है कि तेजस्वी यादव को अभी ट्रेनिंग की जरूरत है।

सत्तापक्ष के वार पर राजद नेताओं ने भी करारा पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा के बारे में बोलने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को क्यों नहीं देखते? कांग्रेस भी इस मुद्दे पर राजद के पक्ष में उतरी है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि वह विपक्ष के नेता की भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं और इसका प्रभाव सत्तापक्ष को आने वाले समय में नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *