INDvsSA: बेंगलुरु टी-20 आज, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल तक सबकुछ

नई दिल्ली    
मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (22 सितंबर) को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया था और फिर कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से सात विकेट से मैच जीत लिया था। कोहली ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं दीपक चाहर ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराना चाहेगी। मेहमान टीम को अगर यहां मैच जीतना है तो उसे कम से कम 180 तक का स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उसके गेंदबाजों के पास इस बड़े स्कोर वाले मैदान में रन बचाने के लिए कुछ मौके हों। दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो उसके लिए यह जरूरी है कि डेविड मिलर के बल्ले से रन निकलें।
IND vs SA: भारतीय टीम की सुरक्षा सबसे पहले, ACU अध्यक्ष ने भेजी चेतावनी

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोररों में शामिल हैं। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दोनों के बीच शीर्ष स्थान को लेकर टक्कर देखने को मिलेगी।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है, इसलिए यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। बल्लेबाज यहां बड़े शॉट आसानी से खेल सकते है। इस पिच पर गेंद को अच्छा बाउंस मिलता है। ऐसे में यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। 2019 के आईपीएल में इस मैदान का औसत स्कोर 180 रन रहा था।

बेंगलुरू में आज बादल छाए रहेंगे। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम खराब रहेगा और बारिश के साथ-साथ तूफान आने की आशंका भी बनी हुई है।

दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाएगा। मैच की लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

इस मैदान पर मेजबान टीम का अभी तक का रिकॉर्ड 50-50 का  रहा है। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर 23 मार्च, 2016 को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में एक रन से और एक फरवरी, 2017 को इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था। भारत को हालांकि इस मैदान पर पाकिस्तान से 25 दिसंबर, 2012 को पांच विकेट से और 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

कुछ ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका का संभावित प्लेइंग XI: रीजा हैंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रासी वॉन डर हुसैन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीडोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ब्यूरन हैंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *