IND v SA 1st Test Day 5: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30/3, मार्कराम और डु प्लेसिस क्रीज पर

 
विशाखापत्तनम

 विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन पहले ही सत्र में भारत ने मेहमान की पहली पारी को समेट दिया। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक की बदलौत दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। एडन मार्करम और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका ने 388/8 रनों से की थी। अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए परेशान किया। कासिगो रबाडा ने 11वें नंबर पर आकर 15 रन बनाए जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम 431 रनों तक पहुंच गई। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 46.2 ओवरों में 11 मेडन फेंकते हुए 145 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए। वहीं, रविंद्र जडेजा के नाम दो विकेट तो ईशात के नाम एक विकेट रहा।

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर विशाखापट्टनम  के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत का यह फैसला सही साबित हुआ जब ओपनर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले ही विकेट के लिए रिकॉर्ड 317 रन की पार्टनरशिप कर दी। लंबे समय बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में आए रोहित ने 244 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए तो वहीं, मयंक ने घरेलू जमीन पर अपना पहला दोहरा शतक जमाया। मयंक ने 371 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए। 

ओपनर्स के बड़े प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने 20, रहाणे ने 15, जडेजा ने 30 तो साहा ने 21 रन बनाकर टीम इंडिया को 502 रन तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से पहली पारी में केशव महाराज सर्वाधिक तीन विकेट लेने में सफल रहे। लेकिन इन विकेटों के लिए भी उन्होंने 189 रन खर्च कर दिए। फिलेंडर, डेन पीट, मुथुसामी, डीन एल्गर को एक-एक विकेट मिला। 

भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे पहले तो दक्षिण अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई लेकिन अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को बुरी स्थिति से निकाल लिया। एक समय 63 रन पर चार विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 431 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका का उभारने में डीन एल्गर के 160, प्लेसिस के 55 तो क्विंटम डिकॉक के 111 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्युनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *