IAF की महिला अधिकारियों ने जोखिम भरे अभियान में बचाई दो सैनिकों की जान

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के लद्दाख की बर्फ से ढकी पहाड़ी पर फंसे दो सैन्य अधिकारियों के रेस्क्यू अभियान को भारतीय वायु सेना की महिला पायलट सुरभि सक्सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. 17000 फीट की ऊंचाई पर स्टोक कांगड़ी में बर्फबारी के कारण फंसे दो सैन्य अधिकारियों, कैप्टन अंकित सिरोही और नेवी कमांडर सुभीर कुमार सिंह को सुरक्षित बचा लिया गया.सर्वाधिक कठिन बचाव अभियानों में से एक इस अभियान का नेतृत्व दो महिला अधिकारियों ने किया. डिप्टी कमिश्नर अन्वी लवासा ने समय पर कार्रवाई में सहायता की और कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही सरकारी मशीनरी को सक्रिय कर यह सुनिश्चित किया कि दोनों अधिकारियों की जान बचाई जा सके.

कटोरे में उतरने जितना कठिन था अभियान
यह बचाव अभियान उच्च जोखिम वाला था.  इसे अंजाम देने की राह में कटोरे में उतरने जितनी कठिनाई थी. लेकिन चीतल हेलीकॉप्टर में सह पायलट के साथ उड़ान भरने वाली सुरभि को जोखिम और बचाव का अनुभव था. सुरभि ने इस चुनौती को भी आगे बढ़कर स्वीकार किया और इस कठिनाई से पार पा अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

पहले प्रयास में लैंड नहीं कर पाया चीतल
पहले प्रयास में पूरा एरिया बर्फ से ढंका होने की वजह से चीतल हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया था. क्या चीतल बर्फ पर लैंड कर सकता है, यह जानने के लिए सुरभि वापस लौट आईं. गाइड्स ने ग्लेशियर के पास ही एक प्लेन जगह चिन्हित किया और दूसरे प्रयास में चॉपर वहां लैंड किया. अपनी जान जोखिम में डालकर तीन पर्वतारोहियों की जान बचाने वाले स्थानीय गाइड टक्पा नोर्बू ने कहा, 'भारतीय वायुसेना के समर्पण को देखकर प्रेरित हुआ. इनमें से एक पायलट महिला थी.'  वहीं लद्दाख मित्र ट्रेकिंग कंपनी के जय टाशी नर्बू ने कहा, 'मैंने अभी तक जितने भी रेस्क्यू अभियान देखें हैं, यह उनमें सबसे कठिन था. अमूमन हम देखते हैं कि केवल एक व्यक्ति फंसता है, यहां 6 थे. रेस्क्यू में सौ से अधिक व्यक्ति शामिल थे.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *