HAL: 3000 Cr का ऑर्डर, सुखोई खरीदेगी IAF

नई दिल्ली 
कई हादसों में लड़ाकू विमानों को गंवाने वाली भारतीय वायुसेना अब इसकी भरपाई करने जा रही है। वायुसेना ने 8 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है। एयरफोर्स ने इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ऑर्डर दिया है, इन पर 3,000 करोड़ रुपये तक की लागत आने वाली है। 

वायुसेना के एक सूत्र ने कहा, 'बीते कुछ वक्त में हमने हादसों में कुछ एयरक्राफ्ट्स को खोया है। अब हम नए सुखोई एयरक्राफ्ट्स को बेड़े में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।' वायुसेना के सूत्र ने कहा कि एयरफोर्स कुल 40 सुखोई-30MKI एयरक्राफ्ट्स को खरीदने की योजना में है। फिलहाल इनमें से 8 को तत्काल लिए जाने की योजना है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 40 सुखोई लड़ाकू विमानों को बेचने का ऑफर दिया था। इन विमानों में कई नई चीजें भी अपग्रेड की गई हैं। गौरतलब है कि एयरफोर्स को तत्काल कुछ लड़ाकू विमानों की जरूरत है क्योंकि इन दिनों वह इनकी कमी से जूझ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *