Google For India: अब बिना इंटरनेट और मुफ्त में इस्तेमाल हो सकेगा गूगल असिस्टेंट

 
नई दिल्ली 

नई दिल्ली में आयोजित Google For India इवेंट के दौरान कई बड़े ऐलान हुए हैं. इस इवेंट में खास ये रहा कि अब वोडाफोन आईडिया कस्टमर्स बिना इंटरनेट के गूगल असिस्टेंट यूज कर पाएंगे. कंपनी ने वोडा आईडिया के साथ मिल कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके कस्टमर्स फ्री में तमाम तरह की जानकारी पा सकते हैं.

 गूगल ने कहा है कि  Google Assistant अब 30 भाषाओं में 80 देशों में यूज किया जाता है. भारत में दो साल पहले गूगल अस्सिटेंट लॉन्च किया गया था. अब भारत के लिए फोन लाइन गूगल असिस्टेंट लॉन्च किया गया है.

गूगल ने वोडाफोन के साथ मिल कर फोन लाइन असिस्टेंट लॉन्च किया है. इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे. इसके लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
 
कॉल करके आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप इंटरनेट पर पूछते हैं. यहां ट्रेन की टाइमिंग से लेकर आप किसी रेस्तरां के बारे में पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *