Coronavirus: वीवो से सैमसंग तक, कंपनियों ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा

 
नई दिल्ली।

भारत में अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री करने वाले कई स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैड्स ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। सैमसंग, वीवो और ओप्पो समेत कई कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स की वारंटी बढ़ा दी है। यह फैसला उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लिया गया है जो कोरोना लॉकडाउन के दौरान वारंटी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे या खत्म होने वाली वारंटी को आगे नहीं बढ़ा पाए। यहां हम आपको उन ब्रैंड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने प्रॉडक्ट्स की वारंटी कुछ महीने के लिए बढ़ा दी है।
Samsung: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की वारंटी बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने 31 मई तक वारंटी एक्सटेंड की है। सैमसंग का यह ऑफर इन वस्तुओं के लिए है जिनकी वारंटी 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच खत्म होने वाली थी।

Huawei और Honor: हुवावे और इसके सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने ऐसे सभी फोन, वेयरेबल्स, हेडसेट्स और अक्सेसरीज की वारंटी बढ़ा दी है जिनकी वारंटी 21 मार्च से 21 जून 2020 के बीच खत्म होने जा रही थी। कंपनी ने ऐसे प्रॉडक्ट्स की वारंटी 30 जून 2020 तक बढ़ाई है।

OPPO और Vivo: ओप्पो ने अपने प्रॉडक्ट्स की वारंटी को बढ़ाया है। कंपनी ने 23 मार्च 2020 तक खत्म हो रही वैलिडिटी को 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है। इसी तरह वीवो ने 15 मार्च से 30 मई 2020 के बीच खत्म हो रही वैलिडिटी को 31 मई 2020 तक बढ़ाया है।

Realme: ओप्पो के सब-ब्रैंड रियलमी ने भी वारंटी बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने उन प्रॉडक्ट्स की वारंटी 31 मई तक बढ़ा दी है जिनकी वारंटी 30 मार्च तक खत्म हो रही थी।

Itel और Tecno: इसी तरह Itel और Tecno जैसी कंपनियों ने भी वारंटी को एक्सटेंड किया है। Itel का यह ऑफर उन प्रॉडक्ट्स के लिए है जिनकी वारंटी 20 मार्च से 31 मई के बीच खत्म हो रही थी। वहीं, Tecno का ऑफर उन प्रॉडक्ट्स के लिए है जिनकी वारंटी 20 मार्च से 21 मई के बीच खत्म हो रही थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *