CCD में हिस्सा बेचने के लिए कोका कोला से फिर बातचीत

मुंबई
कैफे कॉफी डे के मालिक कोका कोला को सीसीडी चेन में हिस्सेदारी बेचने के लिए दोबारा बातचीत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे ग्रुप पर कर्ज का बोझ और घटाने में मदद मिलेगी। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ग्रुप की एक और कंपनी सिकल लॉजिस्टिक्स भी विनिवेश की योजना पर काम कर रही है।

कॉफी डे ग्रुप के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ जून के आखिरी हफ्ते तक अमेरिकी बेवरेज कंपनी से सौदे के लिए बातचीत कर रहे थे। सिद्धार्थ का पिछले दिनों निधन हो गया था। यह डील इसलिए नहीं हो पाई थी क्योंकि कोका कोला 1,750 सीसीडी आउटलेट को चलाने वाली कंपनी में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदना चाहती थी, जबकि सिद्धार्थ इसमें छोटी हिस्सेदारी बेचकर कंट्रोलिंग स्टेक अपने पास रखना चाहते थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि वह सौदे के लिए कॉफी चेन की कीमत 8,000-10,000 करोड़ रुपये लगाने की मांग कर रहे थे।

कोका कोला देश में तेजी से बढ़ रहे कैफे बिजनस में पांव जमाना चाहती है क्योंकि कार्बोनेटेड ड्रिंक के उसके मुख्य बिजनस में सुस्ती बनी हुई है। इस खबर के बारे में पूछे गए सवालों का कोका कोला इंडिया और कॉफी डे एंटरप्राइजेज (सीडीईएल) ने जवाब नहीं दिया। अगर यह सौदा होता है तो इससे कॉफी डे ग्रुप की वैल्यू बढ़ेगी, जिसे देश में स्टारबक्स का जवाब कहा जाता है। हालांकि, अभी यह ग्रुप वित्तीय दबाव का सामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *