BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत के लिए आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका

इंदौर
इंदौर में निगमकर्मियों की पिटाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत के लिए आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है। इस याचिका के विरोध में नगर निगम प्रशासन ने आपत्ति लगाने का फैसला किया है क्योंकि विधायक द्वारा शासकीय काम कर रहे अफसरों के साथ मारपीट करने का काम किया गया और विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। उधर एमएलए आकाश को रात में जेल मैन्युअल का ही पालन करना पड़ा और तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें जेल से बाहर का खाना नहीं मिल सका।

विजयवर्गीय के वकीलों की ओर से गुरुवार को हाईकोर्ट में दायर याचिका में विधायक की जमानत की अर्जी लगाते हुए इस आधार पर जमानत चाही गई है कि विधायक विजयवर्गीय ने जनता को परेशान करने वाले अफसरों के लिए यह सब किया है। वे जनता के गुस्से के बीच ऐसा करने को मजबूर हुए। उधर निगम प्रशासन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका का विरोध कर जमानत नहीं देने की अर्जी लगाने का फैसला किया है। इधर कल हुई मारपीट के विरोध में

इधर भाजपा इंदौर नगर इकाई के कोर ग्रुप की बैठक इसी मुद्दे को लेकर आज शाम को बुलाई गई है। नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने बताया कि इस बैठक में जो फैसला होगा, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय होगी। नेमा ने कहा कि विधायक की जमानत के लिए प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े मामलों में पार्टी स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के विरोध में इंदौर बंद या किसी अन्य तरह के प्रदर्शन से नेमा ने इनकार किया है। साथ ही कहा कि जमानत मिलने की दशा में किसी तरह की रैली निकालने की तैयारी भी नहीं है।

इंदौर में आज पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक होना थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहुंचने वाले थे लेकिन ताजा घटनाक्रम के चलते आज होने वाली बैठक टाल दी गई और प्रदेश अध्यक्ष सिंह दिल्ली चले गए हैं। अब इसके लिए अलग से बैठक की तारीख तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *