BJP मंथन: लोकसभा सीटों पर हो रहे टिकट के मंथन के बीच नेताओं का जमकर विरोध

भोपाल
भाजपा में 29 लोकसभा सीटों पर हो रहे टिकट के मंथन के बीच आज प्रदेश कार्यालय में सांसद रहने के दौरान कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले नेताओं का जमकर विरोध हुआ। अंदर प्रदेश चुनाव समिति के नेता एक-एक सीट पर क्षेत्रीय व जातीय समीकरण के आधार पर टिकट दावेदारों के नामों का पैनल तैयार कर रहे थे तो बाहर आधा दर्जन सीटों के टिकट दावेदारों के विरोध में नारेबाजी होती रही। बैठक के दौरान बाहर चल रही नारेबाजी ने बड़े नेताओं का टेंशन भी बढ़ाए रखा। चुनाव समिति निर्विवादित और अधिक दावेदारों के विवाद के चलते सिंगल और तीन नामों के पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। 

बीजेपी दफ्तर में हुई चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जैन, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

भाजपा दफ्तर में आज सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, टीकमगढ़ से सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के अलावा राजगढ़ सांसद रोडमल नागर का विरोध करने कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा रही। रोडमल के विरोध में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता दफ्तर में नारेबाजी करते रहे। इन कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में जाते समय पूर्व सीएम शिवराज को रोककर कहा कि किसी को भी टिकट दे दें पर रोडमल नागर को न दें। उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। 

उधर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रवीश चौहान ने विदिशा से साधना सिंह को टिकट देने का विरोध किया है। रवीश ने कहा कि अगर साधना सिंह चुनाव मैदान में उतरीं तो वे उनके विरुद्ध लड़ेंगे। उनका कहना है कि शिवराज सिंह चौहान बुदनी और साधना सिंह विदिशा से दावेदारी जताते हैं तो आम कार्यकर्ता कहां जाए। विदिशा से टिकट की दावेदारी करते हुए रवीश ने कहा कि शिवराज के अलावा किसी अन्य के चुनाव लड़ने पर विरोध होगा। उन्होंने कहा कि साधना सिंह को खुद चुनाव लड़ने से इनकार करने के लिए आगे आना चाहिए। 

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के दौरान बीजेपी दफ्तर में दमोह से टिकट की दावेदारी कर रहे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव, पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन समेत अन्य नेता पुत्र-पुत्रियां मौजूद रहे। मौसम बिसेन कल भी पिता गौरीशंकर के साथ देर शाम को पार्टी कार्यालय में काफी देर तक मौजूद रही थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *