BJP के दबंग विधायक के समर्थकों के अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

इंदौर
भारतीय जनता पार्टी के दबंग विधायक रमेश मेंदौला (Ramesh Mendola) के समर्थकों के अवैध कब्जों पर मंगलवार को इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) का बुलडोजर चला. कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर बनीं दुकानों और मैरिज गार्डन को नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया. आपको बता दें कि मेंदौला इसी कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर धार्मिक आयोजन करवाते थे. नवरात्रि में यहां गरबा के अलावा भंडारे के आयोजन भी होते थे.

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक रमेश मेंदौला के समर्थकों के अवैध कब्जों पर नगर निगम का बुलडोजर चला, जिसमें धनश्याम चौधरी और जीतू चौधरी शामिल हैं. माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला के क्षेत्र में अवैध कब्जों का ढहा दिया. कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड पर कई धार्मिक आयोजन और नवरात्र में विधायक यहां गरबा का आयोजन भी कराते थे. जबकि यहां उन्‍हीं के संरक्षण में 20 दुकानें बनाई गईं थीं. अवैध रूप से तैयार इन शेड में गैराज समेत शराब दुकानों का संचालन हो रहा था. यही नहीं, यहां पर अवैध रूप से तीन कमरों का भी निर्माण कर लिया गया था जिसे चौकीदार के रहने की जगह बता रहे थे, लेकिन यहां पर रेत, ईंट, सीमेंट भरी हुई थी. वहीं जीतू चौधरी पर 10 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

नगर निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जितेंद्र चौधरी ने ग्राउंड की सरकारी जमीन पर कब्जा कर मैरिज गार्डन बना लिया था. इसके अलावा पास की जमीन पर भी 20 से 25 शेड तैयार कर लिए थे, जोकि पूर्ण रूप से अवैध निर्माण था. इसे हटाने के लिए 100 से ज्यादा रिमूवल टीम के साथ ही तीन थानों का बल, सीएसपी, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे, क्योंकि जब भी इनके अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई. इन्होंने विवाद और मारपीट कर टीम को भगा दिया, लेकिन इस बार कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही जिससे ये लोग किसी तरह का विवाद नहीं कर सके. ये जमीन सरकारी है और नाले को लेकर कुछ मामले भी विचाराधीन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *