BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर

वाराणसी

वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वाराणसी में पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने रोड शो की सफलता की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले आप सबको बहुत बहुत बधाई. कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें मुझे आपके परिश्रम और पसीने की महक आ रही थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबको बहुत-बहुत बधाई, कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी. डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे. मैं भी एक बूथ कार्यकर्ता था. मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्साह का माहौल

कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि देश भर के कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक काशी घाट से पोरबंदर तक उत्साह का माहौल है. देश में लोग खुद कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार. हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है.

बीजेपी माध्यम, जनता लड़ रही है चुनाव

पीएम मोदी ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता माध्यम हैं और जनता चुनाव लड़ रही है. जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है. जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है. जनता ने सरकार चुनने का मन बना लिया है. इतिहास का ये पहला मौका है कि इस तरह का चुनाव हो रहा है. जनता हमें जैसा प्यार दे रही है उसका हर पल आभार जताना होगा.

सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी के प्रति हमेशा सजग रहा

काशी में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभाई है. आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं. कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने 5 साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया. मेरे भीतर के कार्यकर्ता को मैंने कभी मरने नहीं दिया. प्रधानमंत्री के रूप में मैं जो जिम्मेदारी निभा रहा हूं उसमें भी और एक सांसद के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उतना ही सजग हूं.

बीजेपी का कार्यकर्ता भारत मां का सिपाही है

पीएम मोदी ने कहा कि आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है. हम बड़े परिवार से नहीं आए हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं. जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत मां के हम सिपाही हैं. एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है भाजपा के कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है. क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है, लेकिन आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं भी रहे यहां का कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को उम्मीदवार मानता है.

काशी के हर बूथ पर बीजेपी का झंडा नहीं झुकने देना है

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव के दो पहलू हैं- एक है काशी लोक सभा जीतना, मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *