BJP कल एक दर्जन स्थानों से रैली निकालकर करेगी कमलनाथ सरकार के खिलाफ घेराव

भोपाल
राजधानी में मंगलवार को सुबह 11 बजे करीब एक दर्जन स्थानों से रैली निकालकर भाजपा कमलनाथ सरकार के खिलाफ घेराव करेगी। शहर में स्थित वल्लभ भवन, कलेक्ट्रेट, कमिश्नर आॅफिस, पीएचक्यू, पुलिस कंट्रोल रूम, नगर निगम कार्यालय सहित करीब दस कार्यालयों में सरकार के वादे पूरे नहीं करने को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि यह घेराव भाजपा के नेतृत्व में आम जनता के सहयोग से किया जा रहा है। कुछ स्थान तय है और कुछ स्थानों पर बिना बताए पदाधिकारी-कार्यकर्ता और आम जनता सरकार के खिलाफ घेराव करेगी।

पूर्व विधायक सिंह के बताया कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव जीतने के लिए कई वादे किए थे, लेकिन उन पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया। शहर सहित पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। 200 यूनिट बिजली तक बिल माफी, कर्ज माफी, पुलिस को एक दिन का अवकाश सहित कई योजनाओं पर कोई काम नहीं किया गया।

सब हवा-हवाई वादे थे। अब जनता इनके कोरे वादों से परेशान होकर प्रदर्शन करने जा रही है। शहर में बिना योजना और विस्थापन के गरीब गुमठी वालों को हटाया जा रहा है। हेलमेट चैकिंग के नाम पर जनता से खुली लूट हो रही है। हमारा सुझाव है कि जनता को हेलमेट लगाने को लेकर जागरुक करें, उन्हें हेलमेट खरीदवाने के लिए काम करें। चैकिंग के नाम पर खुलेआम जनता से पैसे लूटे जा रही हैं। इन सभी परेशानियों को लेक सरकार का घेराव किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *