BJP उठा रही नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल, JDU को मिला LJP का साथ

 
पटना

बिहार की कानून व्यवस्था लगातार चिंताजनक बनी हुई है। विपक्ष के साथ-साथ जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा भी राज्य की कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रही है। इस पर लोजपा जदयू के पक्ष में खड़ी हुई है।

लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत सीट बंटवारे के चलते इस प्रकार की बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर अभी क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि जो लोग सीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं लगता है उनका कोई स्वार्थ सिद्ध नहीं हुआ है।

दरअसल भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा था कि राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार को कोई अहम कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को सलाह के साथ काम करना चाहिए। सलाह लेने से कोई छोटा नहीं होता। वहीं इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का कहना है कि यह आपराधिक घटनाएं समाज में फैले असंतोष के कारण होती है। इस प्रकार की घटनाओं का लोकसभा और विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लोजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों से सलाह लेकर हर काम करते हैं। अगर वह लोगों से सलाह नहीं लेते तो विकास का इतना काम नहीं होता। इसके अतिरिक्त बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह भी बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे और सरकार को इसे जल्द ठीक करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *