70 साल में पहली बार चीन की घटी आबादी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

चीन

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन को बड़ा झटका लगा है। 70 सालों में पहली बार चीन की जनसंख्या में कमी हुई है, जो देश के लिए चिंता का विषय है। यहां की सरकार पिछले कई दशकों से जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग योजनाएं बना रही है इसके बावजूद आबादी में इजाफा नहीं हो रहा है।
 
 चीन में घट रही जनसंख्या को विशेषज्ञ जनसांख्यिकी संकट मान रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये देश की धीमी होती अर्थव्यवस्था पर और दबाव डालेगा। जनसंख्या में चीन के रूरल और अर्बन एरिया में आबादी पर स्टड़ी करने वाले वाले यी ने अपनी यी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल चीन में 1 करोड़ 10 लाख लोगों की मौत हुई हैं और कुल आबादी में 10 लाख 27 की कमी आई।
 
यी के अनुसार 1949 में चीन की स्थापना के बाद से पहली बार किसी वर्ष में आबादी में कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की सबसे ज्यादा आबादी वाले किंगदाओ प्रांत में 21 फीसदी आबादी में कमी आई है। ऐसा इसलिए हुआ कि यहां बच्चा पैदा करने के लिए उपयुक्त उम्र की महिलाओं की संख्या में कमी आई है। दूसरी तरफ, शिक्षा, स्वास्थ्य और घर पर बढ़ते खर्च की वजह से कपल्स ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करना चाहते हैं।
 
साल 1979 में चीन ने 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लागू की थी, जिसके तहत कई परिवारों को सिर्फ एक बच्चा पैदा करने तक सीमित कर दिया गया था। इस नीति से जन्मदर में काफी कमी आई थी। हालांकि अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।  यी का मानना है कि अगर सरकार अभी दखल नहीं देती है, तो चीन की बढ़ती उम्रदराज जनसंख्या जापान से भी ज़्यादा गंभीर हो जाएगी। चीन की आर्थिक क्षमता घटती जाएगी, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *