7 लाख रुपये में बिका 30 साल पुराना फैंटसी विडियो गेम

 
नई दिल्ली

आज से करीब 30 साल पहले खेले जाने वाले एक फैंटसी विडियो गेम की कीमत आज लाखों में है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां 30 साल पहले खरीदे गए एक गेम की नीलामी 7 लाख रुपये में हुई।
इस गेम का नाम Kid Icarus है जिसे जापान की कंपनी निनटेंडो ने तैयार किया था। करीब 30 साल पहले 1988 में एक शख्स ने इसे खरीदा था। इत्तेफाक से जिस बैग में यह गेम रखा था, उसका ध्यान 30 सालों तक किसी को आया ही नहीं। यही वजह है कि गेम का पैकेट खोला तक नहीं गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ऑनलाइन नीलामी के दौरान इसे 9,000 डॉलर में खरीदा गया। 
सफाई के दौरान मिला पुराना गेम
नेवाडा के रहने वाले 40 वर्षीय स्कॉट ऐमॉस को यह गेम तब मिला, जब मां के कहने पर वह अपने पुराने सामान की सफाई करने वहां पहुंचे जहां वह बचपन में रहा करते थे। सफाई के दौरान उन्हें वहां एक बैग में Kid Icarus गेम नजर आया, जिसे इतने सालों में कभी खोला तक नहीं गया। इसके बैग में गेम के अलावा इसकी रसीद भी थी, जिससे पता चला कि इसे 1988 में 38.45 डॉलर में खरीदा गया था।
तब ऐमॉस को इसकी कीमत का अहसास हुआ
ऐमॉस ने सोचा कि इस गेम की कीमत कुछ हजार डॉलर्स में होगी, लेकिन जब उन्हें रेयर गेम्स को ग्रेड देने वाली डेनवर बेस्ड कंपनी के CEO डेनिज कान से इस गेम की असली कीमत का पता चला, तो वह हैरान रह गए। डेनिज कान ने गेम की तस्वीर देखने के बाद ऐमॉस से कहा कि जो तुम्हारे पास है, वह काफी स्पेशल है और इसके बदले तुम्हें काफी पैसे मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *