6% टूटे जेट एयरवेज का शेयर, 7 और प्लेन का परिचालन बंद होने का असर

नई दिल्ली 
किराए का भुगतान नहीं होने के कारण जेट एयरवेज को करारा झटका लगा। जिसका सीधा असर कंपनी के शेयर पर पड़ा। आज जेट एयरवेज के शेयर लगभग 6 फीसदी कमजोर होकर 210 रुपए पर खुले हालांकि बाद में शेयर में कुछ रिकवरी देखने को मिली। बीएसई पर जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर लगभग 6.15 फीसदी गिरकर 211 रुपए और एनएसई पर 6.30 फीसदी गिरकर 210.15 रुपए पर आ गया।

कंपनी ने खुद जानकारी दी कि किराया नहीं चुकाने के कारण उसे 7 अतिरिक्त विमान खड़े करने पड़ गए हैं। वहीं बीते एक महीने में कंपनी को कुल 13 विमान खड़े करने पड़ गए हैं। इन सभी को पट्टादाताओं को किराया नहीं चुकाने की वजह से खड़ा करना पड़ा है। कंपनी ने बुधवार को ही स्टॉक एक्सचेंजेस को इससे संबंधित जानकारी दी थी।

बीते कई महीनों से जेट एयरवेज (Jet Airways) को बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। कंपनी अपने कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग के साथ ही फंड जुटाने की संभावनाएं भी तलाश रही है। 23 फरवरी को एयरलाइन ने कहा था कि उसे दो प्लेन खड़े करने पड़ गए हैं। इसके बाद 7 फरवरी को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को जानकारी दी कि उसे किराया नहीं चुकाने के कारण अपने चार प्लेन खड़े करने पड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *