3rd T20: भारत ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला

 बेंगलुरु 
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि इस मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है। 

बेंगलुरु में शनिवार से ही रुक-रुक बारिश हो रही है। आज भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। इस सीरीज का धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मुकाबला भी बिना एक भी गेंद डाले बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था।

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (w/c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बामुवा, रासी वान डर ड्यूसेन, डेविड मिलर,एंडिले फेलुक्वाय, ड्वेन प्रिटोरियस, बॉर्न फॉर्च्यून, कगीसो रबाडा, ब्यूरान हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी।

 

06:35 PM: भारत ने बेंगलुरु टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और मोहाली में जीतने वाले कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक बदलाव करते हुए एनरिक नॉर्ट्जे की जगह ब्यूरान हेंड्रिक्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *