370 और CAB: हिंदुत्व के नए ‘लौह पुरुष’ बन रहे अमित शाह

नई दिल्ली
संघ और बीजेपी के सभी अहम अजेंडे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोर्चा संभाले दिख रहे हैं। बतौर होम मिनिस्टर अमित शाह ने ट्रिपल तलाक, कश्मीर से धारा-370 हटाने के बिल को पास कराया और अब जिस तरह लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान शाह ने जवाब दिया उससे वह बीजेपी और संघ के हिंदुत्व का नया चेहरा बन कर उभर रहे हैं।

लोकसभा में इस बिल पर चर्चा और बिल पास होने के दौरान शाह ने मोर्चा संभाला और पीएम नरेंद्र मोदी सदन में नहीं रहे। हालांकि शाह ने कई बार पीएम मोदी और उनके गाइडेंस का जिक्र किया। 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद अमित शाह को चुनावी रणनीति में माहिर खिलाड़ी के तौर पर देखा गया लेकिन जब दोबारा बीजेपी ने केंद्र में वापसी की तो शाह का रोल भी बढ़ गया।

संघ के अजेंडे के करीब तीसरा बिल
नई सरकार में अब तक बतौर होम मिनिस्टर वह तीसरा अहम बिल (जो संघ के अजेंडे के भी करीब है) पास करवाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। कश्मीर से धारा-370 हटाने का बिल राज्यसभा में लाया गया और वहां पूरा मोर्चा अमित शाह ने संभाला। तब पीएम राज्यसभा में नहीं थे।

मिलने लगी लौह पुरुष की संज्ञा
इसका श्रेय भी शाह को दिया गया और बीजेपी समर्थक उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा देने लगे। तब से ही बीजेपी के भीतर यह चर्चा भी चलने लगी कि पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी अमित शाह ही हैं और मोदी के बाद शाह ही पीएम बनेंगे। पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी-संघ के हिंदुत्व का चेहरा माना जा रहा था वह बदलता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *