256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा Xiaomi Redmi Note 8 का नया वेरियंट

पॉप्युलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने भारत में पिछले साल 16 अक्टूबर को रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च की थी। कंपनी ने रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन को दो वेरियंट 64GB+4GB और 128GB+6GB में उतारा था। अब एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन का नया वेरियंट बाजार में ला रही है। Redmi Note 8 के इस नए वर्जन को 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है, जिसमें 8 जीबी की रैम होगी। हाल ही में यह मॉडल चीन के शॉपिंग प्लेटफॉर्म TENAA पर लिस्ट किया गया है।
रेडमी नोट 8 के 8जीबी रैम वेरियंट में स्टोरेज और रैम के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। नया वेरियंट कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

क्या हैं रेडमी नोट 8 के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *