21 साल से रिकॉर्ड बरकरार, जिसने जीता राजधानी का दिल, केंद्र की कुर्सी लगी उसी के हाथ

 
नई दिल्ली    

राजधानी दिल्ली में भले ही लोकसभा की सिर्फ 7 सीटें हैं लेकिन देश की कुर्सी के साथ इन 7 सीटों का अजब सा संयोग जुड़ा हुआ है. पिछले 21 साल का चुनावी इतिहास ये बताता है कि इन 7 सीटों के दंगल में जिस भी दल ने दिल्ली वालों का दिल जीत लिया देश की कुर्सी उसे ही मिली. दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक साथ 12 मई को छठे चरण में वोट डाले जाएंगे.

दिल्ली में आम तौर पर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय है. राजधानी में लोकसभा की 7 सीटें ये हैं- नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, चांदनी चौक और दक्षिण दिल्ली. 2014 में इन सातों सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. बीजेपी को 46.4% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 15.1 और आम आदमी पार्टी को 32.9% वोट मिले.

दिल्ली से जुड़ा देश की कुर्सी का ऐसा संयोग

1951 में जब देश में पहला चुनाव हुआ तो दिल्ली में लोकसभा की 4 सीटें थीं. 1967 में सीटें 7 हो गईं. लेकिन दिल्ली की सियासत में असली टर्निंग प्वाइंट 21 साल पहले 1998 में आया जब 7 में से 6 सीटें बीजेपी ने जीती. केवल एक सीट कांग्रेस के खाते में गई. दिल्ली का रण जीती बीजेपी की केंद्र में भी सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने. 1999 में फिर से देश में चुनाव हुए. 13वीं लोकसभा के लिए हुए इस चुनाव में फिर बीजेपी ने सभी सातों सीटें जीत लीं. केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की फिर सरकार बनी.

इसके बाद 2004 के चुनाव में कांग्रेस 6 सीट जीतने में कामयाब रही और बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट आई. केंद्र की कुर्सी पर भी बदलाव हुआ. अटल सरकार की जगह केंद्र में डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार बनी. 2009 के चुनाव में दोबारा कांग्रेस को सफलता हाथ लगी और सभी 7 सीटें जीतने में वह कामयाब रही. इसी के साथ केंद्र में भी यूपीए-2 सरकार बनी. लेकिन 2014 में दिल्ली के मतदाताओं ने अपना जनाधार बदला और सभी सातों सीटें बीजेपी की झोली में डाल दिए. 2014 में दिल्ली का सियासी मिजाज बदला तो देश की कुर्सी पर भी बदलाव हुआ और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनी.

2019 की सियासी जंग काफी रोचक

लंबे समय से दिल्ली में कांग्रेस बनाम बीजेपी की जंग होती आ रही थी. लेकिन आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. 2014 में पहली बार आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी थी लेकिन कोई सीट नहीं जीत सकी. हालांकि आम आदमी पार्टी को 32.9% वोट जरूर मिले थे. 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती थी. इस बार पार्टी सातों सीटों पर लड़ रही है. कांग्रेस और बीजेपी ने भी 7 सीटों का दांव जीतने के लिए पूरा दम लगा रखा है.

किस सीट से कौन मुकाबले में?

1. नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी(वर्तमान सांसद)-बीजेपी, अजय माकन-कांग्रेस, ब्रजेश गोयल-आम आदमी पार्टी से.

2. पूर्वी दिल्ली- गौतम गंभीर-बीजेपी, अरविंदर सिंह लवली-कांग्रेस, अतिशी मार्लेना-आम आदमी पार्टी.

3. उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी(वर्तमान सांसद)-बीजेपी, शीला दीक्षित-कांग्रेस, दिलीप पांडे-आम आदमी पार्टी.

4. चांदनी चौक- डॉ. हर्षवर्धन(वर्तमान सांसद)-बीजेपी, जय प्रकाश अग्रवाल-कांग्रेस, पंकज गुप्ता-आम आदमी पार्टी.

5. पश्चिमी दिल्ली- प्रवेश वर्मा(वर्तमान सांसद)-बीजेपी, महाबल मिश्रा-कांग्रेस, बलबीर जाखड़-आम आदमी पार्टी.

6. उत्तर पश्चिम दिल्ली- हंसराज हंस-बीजेपी, राजेश लिलोथिया-कांग्रेस, गगन सिंह रंगा-आम आदमी पार्टी.

7. दक्षिणी दिल्ली- रमेश बिधूड़ी(वर्तमान सांसद)-बीजेपी, विजेंदर सिंह-कांग्रेस, राघव चड्ढा-आम आदमी पार्टी.

दिल्ली की इन 7 सीटों के लिए सियासी लड़ाई में इन तीन दलों के अलावा कई और दल तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. तमाम दलों के कुल 349 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. लेकिन मुकाबला इन तीन दलों के बीच ही माना जा रहा है. नतीजे 23 मई को मतगणना के बाद ही आएंगे और तब पता चलेगा कि किस दल के एजेंडो, घोषणापत्र और वादों पर दिल्ली के वोटरों ने भरोसा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *