2,000 रुपये सस्ता हुआ Nokia 6.1, इस साल दूसरी बार घटी फोन की कीमत

नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने एक बार फिर Nokia 6.1 के दाम घटाए हैं। कंपनी ने Nokia 6.1 के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है। इस साल फोन की कीमत में की गई यह दूसरी कटौती है। इससे पहले, कंपनी ने इस फोन के दाम में 1,500 रुपये की कटौती की थी। HMD Global ने नोकिया 6.1 स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट्स के दाम 2,000 रुपये घटाए हैं। Nokia 6.1 स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

HMD Global ने Nokia 6.1 के दोनों वेरियंट्स के दाम 2,000 रुपये घटाए हैं। 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाला Nokia 6.1 पहले 11,999 रुपये में मिल रहा था, जो कि अब 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाला Nokia 6.1 स्मार्टफोन 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दाम घटाए जाने से पहले इस वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये थी।

कुछ ऐसे हैं Nokia 6.1 के फीचर

नोकिया 6.1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है। इसका रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। 2.5d कर्व्ड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन Adreno 508 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो कि डिवाइस के बैक में है। Nokia 6.1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 Pie आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलता है और यह Android One फोन है।

फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं, फोन के बैक में PDAF के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *